अमरावतीमुख्य समाचार

बल्लू जवेरी को पत्नी और पुत्रशोक

एक ही दिन दोहरा आघात

अमरावती/दि.26 – भूतपूर्व नगरसेवक बल्लू जवेरी की पत्नी रतीबाई जवेरी और पुत्र रणजीत जवेरी का आज तडके बीमारी पश्चात निधन हो गया. जिससे पूरे राजापेठ क्षेत्र में शोक देखा जा रहा है. दोनों मां-पुत्र का अंतिम संस्कार आज दोपहर किया गया. अंतिम यात्रा गोपाल टॉकीज के सामने स्थित जवेरी निवास से निकाली गई. बल्लू जवेरी क्षेत्र में बडे पॉपूलर और जोरदार कार्यकर्ता के रुप में पहचान रखते हैं. उन पर एक ही समय पत्नी और बेटे की पार्थिव उठाने का अवसर आने से कई लोगों ने गहरा शोक जताया.

Back to top button