अमरावती

दिव्यांगो को मिलने वाले बालश्रवण मानधान तुरंत खाते में जमा कराए

प्रहार जनशक्ती पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.09- दिव्यांगो व निराधारों को सरकार की ओर से मिलने वाले संजय गांधी योजना व श्रावणबाल योजना के दो महिने का 1500 रुपये बकाया प्रलंबित अनुदान अमरावती जिले के लाभार्थियों के बैंक खाते में तुरंत जमा कराने की मांग प्रहार जनशक्ती पार्टी की ओर से जिलाधिकारी से सौंपे गए निवेदन में की गयी है.
प्रहार अपंग क्रांति दल के जिला शहर प्रमुख शाम राजपुत ने सौंपे गए निवेदन के मार्फत मांग करते हुए कहा कि सरकार की ओर से दिव्यांगो व निराधारों को मिलने वाले संजय गांधी योजना व श्रावणबाल योजना में आर्थिक सहायता में बढोत्तरी की गयी है. जिसका निर्णय 5 जुलाई 2023 को शासन ने निकाल भी दिया है. जिले के लाभार्थियों को इन योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है. जिले के लाभार्थियों का दो महिने का अनुदान प्रलंबित है. इसलिए इन लाभार्थियों का दो महिने का प्रलंबित अनुदान 1500 रुपये बकाया जिले के लाभार्थियों के बैंक खाते में तुरंत जमा कराने की मांग निवेदन में की गयी है. निवेदन देते समय समय शाम राजपुत चंदु खेडकर, वसू महाराज, कमलेश गुप्ता, रितेश शर्मा, आशुतोष सावरकर, संजय कुलकर्णी, नौशाद भाई, सलीम भाई, अजय तायडे, भीमराव वानखडे, हंसराज वेतालकर, अतुल चिजम, अतुल जयसिंगपुरे, पंकज सोनटक्के, हेमंत लिखार, गजानन चिलमलापुरे, चेतन गाडेकर, मंगेश मानके, विकास मारोडकर, गजानन पवार आदि उपस्थित थे.

Back to top button