अमरावतीमहाराष्ट्र
बालू पाटिल कोहले का महाराष्ट्र प्रदेश सदस्य पद पर चयन

वरूड/दि.24–राष्ट्रवादी काँग्रेस के तहसील अध्यक्ष बालू पाटिल कोहले के कार्यों को देखते हुए राकांपा ने उनकी महाराष्ट्र प्रदेश सदस्य पद पर नियुक्ति की है. इस संदर्भ में राकांपा अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निवासस्थान पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे के हाथों बालू पाटिल कोहले को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
इस समय राकांपा के प्रफुल पटेल, विधायक देवेंद्र भुयार, विधायक अमोल मिटकरी, विधायक इंद्रनील नाईक, विधायक राजू कोरेमोरे, विधायक मनोहर चांद्रिकापुरे, विधायक राजेंद्र शिंगणे, संजय खोडके, वसंतराव घुईखेडकर ने बालू पाटिल कोहले का अभिनंदन किया.