बलवंत वानखडे ने किया पश्चिम बहुल क्षेत्रों में जनसंपर्क
अभी से मिल रहा भारी प्रतिसाद
अमरावती/दि.26– लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों व्दारा अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत हो जाती है, उसी तरह जिले के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से संपर्क कर नुक्कड सभाओं की शुरूआत कर दी गई है. उसी तरह सोमवार की शाम बलवंत वानखेडे ने पश्चिम क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर लोगों से संपर्क किया व पंजे का प्रचार किया.
सोमवार की शाम स्थानीय ईदगाह फाटक के पास से लेकर हैदरपुरा, रहेमत नगर, रोशन नगर, मद्रासी बाबा दरगाह ग्राऊंड, एकता प्ले ग्राऊंड आदि इलाको में जाकर बलवंत वानखडे ने चुनावी प्रचार किया. इस समय बहुसंख्या में उनसे साथ कॉग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बलवंत वानखडे व्दारा आगामी चुनाव में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार के रुप में उन्हें तथा पंजा निशानी को वोट करने का मतदाताओं से आवाहन किया. इस समय कॉग्रेस अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष अब्दुल रफीक पत्रकार, अब्दुल रज्जाक, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव नसीम खान पप्पू, साबीर ठेकेदार, सादीक शाह, आरीफ मास्टर, अंसार भाई स्क्रैप, नासीर खान, अनीस खान सहित सैकडो की तादाद में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.