अमरावतीमहाराष्ट्र

बलवंत वानखडे की सालाना आमदनी 22 गुना बढी

मविआ उम्मीदवार वानखडे ने चुनाव आयोग को सौंपा संपत्ती और अपराध का विवरण

* 18 एकड खेती सहित 1 करोड से अधिक की संपत्ती के मालिक हैं विधायक

अमरावती/दि.6– लोकसभा चुनाव में अमरावती सीट से महाविकास आघाडी के उम्मीदवार तथा विधायक बलवंत वानखडे के पास करोडों की चल-अचल संपत्ति है. यह जानकारी उन्होंने नामांकन के साथ दिये. शपथपत्र मेें दी है. उनकी वार्षिक आमदनी 5 वर्षों में 1 लाख 44 हजार से बढकर 22 लाख को पार कर गई है. जिससे उनकी तेजी से बढती कमाई का खुलासा होता है. उन्होंने अपना और पत्नी का आय का ब्यौरा शपथपत्र में दिया है. जिसके मुताबिक पत्नी मंदा वानखडे की वर्ष 2022-23 तक कोई आमदनी न थी. 2023-24 में मंदा वानखडे ने 2 लाख 80 हजार रुपए कमा लिये. उसी प्रकार उनके पुत्र प्रतीक वानखडे ने भी वित्त वर्ष 2023-24 में 3 लाख 24 हजार रुपए कमाई बतायी है. वानखडे के पास 2 इनोवा क्रिस्टा गाडियां है, जो 31 दिसंबर 2019 के बाद खरीदी है. एक का मूल्य 14 लाख, तो दूसरी का 33 लाख रुपए बताया है.

उल्लेखनीय है कि, कांगे्रस उम्मीदवार ने पिछले शनिवार को अपना नामांकन पर्चा भरा. भरे गए पर्चे के साथ ही बलवंत वानखडे ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ती तथा पुलिस मामले का विवरण भी दिया. जिसमें उन्होनें 2023-24 में अपनी वार्षिक संपत्ती 22 लाख रुपए दर्शायी. वही उन पर 31 लाख रुपये का कर्ज होने की बात भी इस विवरण में कही गयी. वानखडे ने अपनी आय संबंधी विवरण में कुल 40 लाख की चल संपत्ती दर्शाई है. जबकि 84 लाख रुपये की अचल संपत्ती का विवरण भी दिया है. इससे पहले वानखडे ने 4 अक्टुबर 2019 को दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा था. तब उनकी अचल संपत्ती 23 लाख रुपये थी. तब से लेकर अब तक चल संपत्ती 40 लाख रुपये कायम है. वानखडे की पत्नी के नाम पर कोई चल संपत्ती नहीं है. जबकि अचल संपत्ती 1.66 लाख की है.

* दर्यापुर मंडी का घपला
वहीं विधायक वानखडे ने अपने अपराधिक विवरण में बताया कि 5 अप्रेल 2014 को दर्यापुर पुलिस स्टेशन में दर्यापुर बाजार समिती में कदाचार का एक आरोप दर्ज है. उन्होनें अपने विवरण में यह भी दावा किया है कि इस मामले का निपटारा हो चुका है.

* सिर्फ 5 लाख रुपये कैश और 27 ग्राम सोना
विधायक वानखडे व्दारा स्वयंघोषित अचल संपत्ती का बाजार मूल्य 73.94 लाख रुपये है. वानखडे के पास पांच लाख रुपये कैश है. जबकि 4,11,779 रुपये स्टेट बैंक के खाते में और 24.809 रुपये एडीसीसी में जमा है. उनके पास दो इनोवा गाडी है. इसके अलावा विधायक वानखडे के पास 27 ग्राम व पत्नी के पास 40 ग्राम सोना है. वानखडे के पास सकल संपत्ती का मूल्य 67, 29, 843 रुपये है.

* विरासत में मिली 4.89 हेक्टेअर जमीन
उनके व्दारा संपत्ती विवरण में दी जानकारी के अनुसार उनके पास खेती योग्य 18.75 हेक्टेयर जमीन है. इसमें से 4.89 हेक्टेयर जमीन उन्हें विरासत में मिली है. इसके अलावा उनके पास दर्यापुर, लेहगांव और अमरावती में एक-एक प्लाट भी है. जिसमें दर्यापुर के साईनगर में 1250 वर्ग फीट, लेहगांव के शिवगिर बाबा कालोनी में 4 हजार वर्ग फीट और तारखेडा अमरावती में 3120 वर्ग फीट का प्लॉट बलवंत वानखडे के नाम है. यह प्लॉट उन्होंने क्रमश: 75 हजार, 60 हजार और 12 लाख 80 हजार रुपए में खरीदे थे. आज उनके रेट 3 लाख 20 हजार, 8 लाख 37 हजार और 20 लाख 84 हजार रुपए हो गये है. उनकी खेती का मूल्य 34 लाख 40 हजार रुपए बताया गया है. वानखडे पर दोनों कार का लगभग 31 लाख रुपए बैंक लोन हैं. वानखडे बीए द्वितीय वर्ष तक पढे हैं.

Related Articles

Back to top button