जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर बलवंत का प्रचार अभियान प्रारंभ
सैकडों महिलाओं के साथ अंबादेवी में ‘ओटी’ भरी
महाविकास आघाडी के नेता भी उपस्थित
अमरावती/दि.26- लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. ऐसे में पार्टियां अपने उम्मीदवार के प्रचार-प्रसार की शुरूआत कर रही है. इसी के चलते आज मंगलवार को महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के चुनाव प्रचार की शुरुआत विदर्भ की आराध्य देवी मां अंबा-एकवीरा देवी की आरती व ‘ओटी’ भरकर किया गया. इस समय बलवंत वानखडे ने सपत्नीक अंबादेवी में ‘ओटी’ भी भरी तथा महाविकास के नेताओं के साथ शहर के माता खिडकी स्थित प्रसिध्द श्रीकृष्ण मंदिर में भी दर्शन किए.
महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के चुनाव प्रचार की शुरुआत आज सुबह 10 बजे कॉग्रेस नेत्री व पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर के नेतृत्व में मां अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में आरती व ‘ओटी’ भर कर की गई. पश्चात वानखडे व्दारा सपत्नीक सभी नेताओं के साथ मिल कर गौरक्षण में गौमाता को ढेप व गुड खिलाया गया. इस समय महाविकास आघाडी के नेता, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, डॉ. सुनिल देशमुख, प्रिती बंड, प्रदीप राऊत, पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप, कॉग्रेस जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख, कॉग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, हरीभाऊ मोहोड, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोेटे, पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित सैकडों की संख्या में महाविकास आघाडी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके पश्चात बलवंत वानखडे ने सभी नेताओं के साथ मिलकर माताखिडकी स्थित प्रसिध्द श्री कृष्ण मंदिर में भेंट देकर दर्शन लिए. इस दौरान वहां के विश्वस्थों से चर्चा भी की. कार्यक्रम में सैकडों महिला पुरुष कार्यकर्ता की भीड देखी गई. इस आयोजन के चलते इसे महाविकास आघाडी का शक्ति प्रदर्शन भी बताया जा रहा है.