अमरावती/ दि.18-सिपना स्कूल ऑफ प्लानिंग आर्किटेक्चर में सात दिवसीय बांबू कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य संजय देशमुख व्दारा किया गया था. इस अवसर पर निर्माण कार्य प्रशिक्षित एस.पी. भोपल के वास्तुशास्त्र विद्यार्थी निशांत वालचाले व श्री पूर्वी बचेरिया ने मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में सर्वप्रथम बांबू को जोडने की तकनीक प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया गया.
उसके पश्चात अकोली रोड पर स्थित लोया फार्म में एक बडे मचान का निर्माण कर सातों दिन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें जानकारी दी गई. इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों ने भी मार्गदर्शन किया. कार्यशाला के सफल आयोजन पर सिपना प्रसारक मंडल अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, सचिव डॉ. रविंद्र कडू, सहसचिव सुभाष भारसाकले, मार्गदर्शक नितेश गुपा ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.