अमरावतीमुख्य समाचार

पीआर कार्ड के लिए बेमियादी अनशन शुरु

वडाली, महादेवखोरी के नागरिक हुए शामिल

अमरावती/ दि.7- वडाली और महादेवखोरी के नागरिकों ने पीआर कार्ड हेतू बेमियादी अनशन आरंभ किया है. जिला प्रशासन की ओर से अब तक प्रभाग 9 वासियों को पीआर कार्ड नहीं दिया गया है.
यहां बता दें कि एसआरपीएफ वडाली, महादेवखोरी प्रभाग 9 में आने वाले देवी नगर, भारत नगर, अन्नाभाऊ साठे नगर, घुमंतुओं की बस्ती, प्रबुध्द नगर बस्ती के कम आर्थिक उत्पन्न रहने वाले परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2016 से मनपा के पास ऑनलाइन आवेदन दाखिल किये है, लेकिन पीआर कार्ड की शर्त रहने से सभी झोपडपट्टीधारक प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है. दो साल पहले इन बस्तियों का सर्वे किया गया है. भूमि अभिलेख, नगर रचना, जीवन प्राधिकरण, बिजली वितरण कंपनी और सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग का एनोसी मिलना भी जरुरी है. इनमें से कुछ विभागों ने मनपा को एनओसी भी उपलब्ध कराये है. फिर भी कुछ विभागों व्दारा लापरवाही की जा रही है. वहीं बीते डेढ वर्षों से जिलाधिकारी से चार बार मुलाकात कर निवेदन देकर पीआर कार्ड की मांग की गई, लेकिन अब तक प्रभाग 9 की एक भी बस्ती को पीआर कार्ड नहीं दिया गया है. जिसके चलते पीआर कार्ड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर वडाली, महादेवखोरी वासियों ने अनशन आरंभ किया है. इस अनशन में पार्षद पंचफुला चव्हाण, लता आके, गुणवंताबाई ढवले, शांताबाई हेकाडे, संजय चव्हाण, प्रफुल्ल बोके, विनोद राजुरकर, अनिल आंबेकर, संजय कदम, शरद तराले, विनोद इंगले, किरण पातुरकर, दिपक खताले, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, विजय चव्हाण, जगदीश कांबे, विक्कु चुटके, विश्वपंत गवली, मिलिंद बांबल, राजेश आखेगांवकर, प्रकाश सरदार, सुरेश नवघरे शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button