
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – दर्यापुर तहसील के लोतवाडा गांव के किसान, खेतहर मजदूरों ने सामाजिक कार्यकर्ता भीमराव कुर्हाडे के नेतृत्व में प्रलंबित मांगों को लेकर 19 जुलाई को तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला था और निवेदन दिया था, लेकिन निवेदन की दखल नहीं ली गई. जिसके बाद आज से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन आरंभ किया गया है.
यहां बता दें कि अनशनकारियों की मांग है कि लोतवाडा से कुटासा के प्रलंबित खेत मार्ग का खडीकरण किया जाए. धगेकर के घर से लेकर ग्रामपंचायत परिसर काँक्रीट मार्ग का निर्माणकार्य किया जाए, लोतवाडा से चांदखेड मार्ग पर छोटा पूल बनाया जाए, बौध्द विहार के पास बाढ सुरक्षा दीवार बनाकर सामाजिक सभागृह का निर्माण कार्य किया जाए.इस अनशन में भीमराव कुर्हाडे, अनिल भांडे, विनायक मानकर, सुधीर गावंडे, गंगाधर साबे, विठ्ठल गावंडे शामिल हुए है.