अमरावतीमहाराष्ट्र

नायलॉन मांजा बिक्री पर लगाए प्रतिबंध

मोर्शी वासियों की मांग

मोर्शी /दि. 16– आगामी संक्रांत पर्व पर पतंगे उडाई जाती है. जिसमें नायलॉन के मांजे का इस्तेमाल किया जाता है. नायलॉन का यह मांजा तलवार से भी तेज है. नायलॉन के मांजे की वजह से अनेकों दुपहिया वाहन चालक व नागरिक गंभीर रुप से घायल हुए है तथा उनके गले, नाक, कान भी कट चुके है. शहर में नायलॉन मांजा बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए, ऐसी मांग शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही है.
नागरिकों द्वारा कहा गया है कि, नगरपालिका और तहसील कार्यालय स्वयं आगे आकर शहर की प्रत्येक शालाओं में विद्यार्थियों को नायलॉन मांजा का इस्तेमाल न किए जाने हेतु जनजागृति करने के आदेश मुख्याध्यापकों को दिए जाए तथा खुलेआम नायलॉन मांजा बिक्री पर प्रतिबंध लगाए और दुकानदारों पर मोर्शी पुलिस कार्रवाई करें, ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है. नायलॉन मांजा से घायल होने की घटनाएं इसके पहले भी घट चुकी है. जिसमें पुलिस प्रशासन व तहसील कार्यालय प्रतिबंधक उपाययोजना करेें, ऐसी मांग नागरिकों ने की है.

Back to top button