फिल्म ‘महाराज’ पर लगाये बैन, अमरावती में पहली बार वैष्णव उतरे सडक पर
कलेक्टर और सीपी को निवेदन
* आमिर खान ने बेटे को लॉन्च करने किया है सनातन धर्म पर वार
अमरावती/दि.18 – वेबसीरिज ‘महाराज’ को सनातन धर्म पर हमला और वैष्णवों को कलंकित करने का बेहूदा प्रयास बताते हुए इस पर तुरंत बैन लगाने और दुनिया में कही भी इसे प्रदर्शित न होने देने की मांग करते हुए वैष्णवों ने आज अमरावती में पहली बार सडक पर उतरकर जिलाधीश और पुलिस के मुखिया को सरकार के नाम निवेदन दिया. श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल ने दो पेज का विस्तृत निवेदन सरकार को दिया. जिसमें स्पष्ट कहा गया कि, सनातन धर्म का अनादर बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा.
सर्वश्री अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ, प्रदीप वैद्य, रजनीकांत शाह, दिलीप भाई पोपट, नितिन गगलानी, डॉ. राजेंद्र वस्ताणी, नवीन लखोटिया, सुरेश दम्माणी, अनिलभाई सांगाणी, प्रफुल्ल जिगाणी, राजू धामक, मनोज गगलानी, जगदीश राज, आशीष करवा, सीमेश श्रॉफ, ज्योतिबेन गगलानी, नीताबेन गगलानी, हिनाबेन शाह, निशाबेन राजकोटिया, शशि मुंदडा, निर्मला दापडा, पूनम आडतिया, उषा लखोटिया, शीतल खिमाणी, दीप्ति पलेजा, नीता कारिया, सोनल आडतिया, ममता मुंदडा, योगिता महेश रायचडा, सोनल मनोज रायचडा, प्रीति लखोटिया, भावना आडतिया, भारती आडतिया, श्वेताबेन पारेख, मोनाबेन भूपतानी, रेखा राजा, भावना वस्ताणी, पूर्वा गगलानी, आर. के. आडतिया, नेहा हिंडोचा, रोशन पच्चीगर, बिहारीलाल बूब, धनश्री, शरद श्रॉफ, शैलेष पारेख, पूजा अटल, किरण पोपट, गीता हिंडोचा, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, सतीश मकवाना, राकेश श्रॉफ, रसिक शाह, पीयूष लखोटिया, ब्रिजेश वसाणी, रमेशभाई वसाणी, नरोत्तमभाई सेठिया, घनश्यामभाई नागरेचा, अमितभाई भूपतानी, लालूभाई राजकोटिया, सुधाबेन सूचक, जितेंद्र स्नेहक, अशोक अटल, कन्हैया पच्चीगर, हितेश राजकोटिया, सुरेश वसाणी, हितेन जनानी, आशीष भूपतानी, अमित भूतपतानी, विरलभाई बखारिया, भावीन गगानी, पप्पूभाई गगलानी, चेतन लोटिया, राजूभाई धानक, राकेश श्रॉफ, गजेंद्र आनंदपरा, विठ्ठल डिगे, बिहारीलाल बूब, हर्षित पच्चीगर, सुरेश ठक्कर, नीलेश श्रॉफ, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, मयूर श्रॉफ, एड. सूर्यकांत पारेख, शरद श्रॉफ, नीलेशभाई भीमजियानी, लीना भीमजियानी, अनिल मिश्रा, दीपा करवा, एकता बाबरिया, रौनक मेहता, रवि सेठ, पीयूष लखोटिया, सुरेश साधानी, विनोद डागा, किरीट कोटक, पंकज सेठ, राजू मालवीय, हार्दिक आडतिया, आकाश वदानी, गिरधर दम्माणी, श्याम दम्माणी, गोविंद दम्माणी, कान्हा नदियाना, लीना लोहाणा, शोभा लखोटिया, सोनल रायचडा आदि उपस्थित थे और फिल्म की विषय सूची में वैष्णव संप्रदाय को जानबूझकर टारगेट किये जाने की प्रवृत्ति का जमकर विरोध कर रहे थे.
* फिल्म रिलीज हुई, तो लॉ एण्ड ऑर्डर…..
दो पेज के निवेदन में सरकार से अनुरोध किया गया कि, सनातन धर्म का अनादर करने के लिए ही और हिंदू जनभावना को आहत करने के उद्देश्य से ही फिल्म बनाई गई है. यदि फिल्म रिलीज हुई, तो लॉ एण्ड ऑर्डर की भी समस्या हो सकती है. निवेदन में कहा गया कि, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा सम्मान करते हैं और उसका अर्थ यह नहीं कि, लगातार हिंदू धर्म और उनके आराध्य भगवान को अपमानित किया जाये. श्री अमरावती लोहाणा महाजन ने भी निवेदन और प्रदर्शन का समर्थन किया है.