अमरावती

महर्षी पब्लिक स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक

शिक्षणाधिकारी ने जारी किये आदेश

अमरावती/दि.2 – शिक्षणाधिकारी कार्यालय ने स्थानीय नवसारी स्थित महर्षी पब्लिक स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. हाल ही में वैसे आदेश शिक्षणाधिकारी कार्यालय ने जारी किये. महर्षी पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र आदित्य कालमेघ को ऑनलाइन पद्धति से हुई परीक्षा में स्कूल द्बारा अपेक्षा से कम अंक दिये गये. इसी प्रकार कक्षा 12वीं के 75 छात्रों के साथ भी इसी प्रकार का अन्याय किया गया. जिसके खिलाफ आदित्य ने जिलाधीश से शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर जारी जांच के चलते फिलहाल महर्षी पब्लिक स्कूल में नये शैक्षणिक वर्ष के प्रवेश प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग ने पाबंदी लगाई है. इस संबंध में शिक्षणाधिकारी ने महर्षी पब्लिक स्कूल को प्रवेश प्रक्रिया रोकने बाबत का पत्र जारी किया है.
विद्यार्थियों पर गुणपत्रिका में हुए अन्याय के बाद स्कूल की एनओसी रद्द करने का प्रस्ताव शिक्षण उपसंचालक को भेजा था. फिलहाल एनओसी का मामला शिक्षा विभाग के अप्पर मुख्य सचिव के कार्यालय में प्रलंबित है. इस दौरान स्कूल प्रशासन ने नये शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की थी. जिस पर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर रोक लगा दी है. संबंधित स्कूल में अभिभावकों द्बारा प्रवेश न लिया जाये, यह आवाहन मनसे द्बारा किया जा रहा है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है. यहीं स्कूल प्रशासन द्बारा शासन के आदेश का पालन नहीं किया गया, तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी मनसे के जिलाध्यक्ष पप्पु पाटील ने जारी की है.

Back to top button