अमरावती

धर्म परिवर्तन के नाम पर होने वाली गिरफ्तारी पर रोक लगाए

तहरीक उल्मा ए हिंद ने केंद्रीय गृहमंत्री को भेजा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – यूपी में धर्म परिवर्तन के नाम पर होने वाली गिरफ्तारी असंवैधानिक है. इन गिरफ्तारियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर तहरीक उल्मा ए हिंद की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन सौंपते समय हफीज अहमद इशाअती, मौलाना सलमान नदवी, मौलाना नासीर हुसैनी, मौलाना आसीफ कुरैशी, रहमत नदवी, मौलाना नयामउल्लाह नदवी, मुफ्ती नदीम सबीली, मुफ्ती नदीम नदवी, हाफीज जुबेर, हाफीज अबू अली,मौलाना अरशद नदवी, मौलाना नदीम अंसारी नदवी उपस्थित थे.

Back to top button