अमरावती

गन्ने से निर्मित इथेनॉल पर पाबंदी

शक्कर उत्पादन घटने की संभावना से निर्णय

नई दिल्ली/दि. 8– शक्कर उत्पादन में कमी होने की संभावना के कारण गन्ने से इथेनॉल निर्मिती को वर्ष 2023-24 के सत्र में पाबंदी लगाई गई है. इस कारण इस सत्र में गन्ने के रस से इथेनॉल का उत्पादन तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश केंद्रीय ग्राहक संरक्षण, अन्न और नागरी आपूर्ति विभाग ने गुरुवार को सभी शक्कर कारखाने और डिस्टलरी को दिया है.

गन्ने के रस से इथेनॉल का उत्पादन बंद करने के आदेश के कारण पेट्रोल में वर्ष 2025 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पूर्ण करना कठिन होने वाला है. इथेनॉल की निर्मिती के कारण पिछले वर्ष शक्कर उत्पादन 41 लाख टन तक कम हुआ. लेकिन अब 21 लाख टन की बढोतरी होकर शक्कर उत्पादन 295 लाख टन होने की संभावना है.

* आदेश में क्या कहा गया?
– शक्कर नियंत्रण आदेश के खंड 4 व 6 के तहत इथेनॉल निर्मिती न करने के आदेश दिए गए हैं.
– गन्ने का रस और बी-हेवी मोलासिस से तैयार किया गया इथेनॉल तेल विपणन कंपनी को खरीदी न करने को कहा गया है.
– सी-हेवी से तैयार होने वाले इथेनॉल को और मक्वा से तैयार इथेनॉल का उत्पादन करने के लिए सरकार ने प्रोत्साहन दिया है.

Related Articles

Back to top button