अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसडीओ भटकर के तबादले पर रोक

मैट ने दी स्थगिति

* गत रविवार ही हुई थी ट्रान्सफर
अमरावती/दि.9 – अमरावती के एसडीओ अनिल भटकर के गत रविवार विशेष आदेश से किये गये यवतमाल स्थानांतरण पर मैट प्राधिकरण ने रोक लगा देने का समाचार है. भटकर के अमरावती पदस्थापना को मात्र एक वर्ष हुआ था. इस आधार पर उनकी ट्रान्सफर पर मैट द्वारा स्टे दिये जाने की जानकारी है. उल्लेखनीय है कि, भटकर की बदली से यहां के लोगों में भी असंतोष हो गया था. सभी उनके ट्रान्सफर पर आश्चर्य और असंतोष जता रहे थे. भटकर एक मितभाषी और मिलनसार अधिकारी की इमेज रखते हैं. अमरावती में पहले भी जिलाधिकारी कार्यालय में कामकाज कर चुके हैं. उनकी कार्यतत्परता खासोआम को अच्छी लगती है.
उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग ने राज्य शासन को अधिकारियों के ट्रान्सफर की ऑर्डर दी थी. ऐसे में अमरावती के उपविभागीय अधिकारी को यवतमाल में उपजिलाधिकारी (भूसंपादन) पद पर भेजे जाने का निर्देश गत दिनों राजस्व व वनविभाग के आदेश में दिया गया था. उनकी जगह धाराशिव के विशेष भूसंपादन अधिकारी उदयसिंह भोसले की नियुक्ति की गई थी. इस बीच भटकर ने अपने तबादले को मैट प्राधिकरण में चुनौती दी. मैट ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए तबादले पर रोक लगा दी है. जिससे भटकर अमरावती में एसडीओ पद पर बने रहेंगे. उनके स्थान पर नियुक्त अधिकारी भोसले की नियुक्ति अन्य स्थान पर होती है या क्या, यह चर्चा राजस्व विभाग में सुनने मिली. अधिकारियों की बदली को लेकर अमरावती बडा चर्चा में है.

Related Articles

Back to top button