अमरावतीदेश दुनियामुख्य समाचार

सात भारतीय व एक पाकिस्तानी युट्यूब चैनल पर प्रतिबंध

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की बडी कार्रवाई

नई दिल्ली/दि.18- भारत सरकार के केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने सात भारतीय व एक पाकिस्तानी युट्यूब न्यूज चैनल के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है. इन चैनलों द्वारा भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति तथा सार्वजनिक सुव्यवस्था से संबंधित साहित्य का गलत तरीके से प्रसारण किया जा रहा था.
इन सभी चैनलोें के खिलाफ आयटी अधिनियम 2021 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. ब्लॉक किये गये यूट्यूब चैनल को 114 मिलियन से अधिक बार देखा गया था. साथ ही इन चैनलों के 85 लाख 73 हजार सदस्य है. उल्लेखनीय है कि, 21 दिसंबर से भारत के खिलाफ खबरें प्रसारित करनेवाले कुल 102 युट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं इससे पहले 25 अप्रैल को मोदी सरकार ने 16 युट्यूब चैनल ब्लॉक किये थे. जिनमें 10 भारतीय व 6 पाकिस्तान आधारित युट्यूब चैनल थे.

Related Articles

Back to top button