तरंगे मास्क की बिक्री पर लगे प्रतिबंध
भाजपा नेता दिनेश सूर्यवंशी ने की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – इस समय स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर बाजार में बिक्री हेतु तिरंगे मास्क उपलब्ध कराये गये है, लेकिन इन मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर घुमना यानी एक तरह से हमारी आन, बान व शान रहनेवाले तिरंगा ध्वज का अपमान करने की तरह है, क्योकि तिरंगा कोई मास्क नहीं, बल्कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज है. अत: भारत के अभिमान का प्रतिक रहनेवाले तिरंगा ध्वज का इस तरह से अवमान नहीं किया जा सकता. ऐसे में तिरंगेवाले मास्क की बिक्री को प्रतिबंधित किया जाये. इस आशय की मांग भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपे गये ज्ञापन में किये.
इस ज्ञापन में प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने कहा कि, कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय के तौर पर इन दिनों मुंह पर मास्क बांधा जाता है. जिस पर थूंक और लार लगते है. साथ ही ऐसे मास्क को दो-तीन दिन प्रयोग में लाकर फेंक दिया जाता है. यदि ऐसा ही तिरंगे मास्क के साथ भी होता है तो इससे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान होगा. अत: इस तरह के मास्क की खरीदी व बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाये. साथ ही इस तरह के मास्क की खरीदी-बिक्री होने पर संबंधितों के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज किये जाये.