अमरावती

प्याज निर्यातबंदी का जताया गया निषेध

किसान संगठन ने सांसद नवनीत राणा को भेजा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २५ – केन्द्र सरकार की ओर से प्याज की निर्यात पर पाबंदी लगाकर किसानों के विरोध में कदम उठाया है. किसान संगठन प्याज निर्यातबंदी का निषेध जताकर किसानों को न्याय दिलाने के लिए निर्यातबंदी हटाने की मांग की है. इस संबंध में किसान संगठन की ओर से सांसद नवनीत राणा को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि केन्द्र सरकार ने अचानक प्याज निर्यातबंदी कर किसानों के विरोध में कदम उठाया है. पहले ही किसान प्राकृतिक आपदाओं से त्रस्त है. इस स्थिति में किसानों पर प्याज निर्यातबंदी लादकर केन्द्र सरकार किसानों को खत्म करने का षडयंत्र रच रही है. कोरोना महामारी के दौर में किसानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए प्याज की फसल ली. प्याज को २७ रूपये किलो तक भाव मिल रहे थे. लेकिन केन्द्र सरकार के निर्यातबंदी के निर्णय से प्याज के दाम ६० रूपये किलो तक आ गये है. इसलिए यह निर्यातबंदी तत्काल हटाई जाए. निवेदन सौंपते समय जगदीश नाना बोंडे, माधवराव गावंडे, श्रीकांत पाटिल पुसदेकर, सुधाकर थेटे, दिनकर निस्ताने, अरूण साकुरे, राजेन्द्र आगरकर, धनराज गोटे, ज्ञानेश्वर गादे, ज्ञानेश्वर टिपरे, अबरार भाई, सुशील कछवे मौजूद थे.

Back to top button