गुटखा विक्री पर लगाएं प्रतिबंध
कांग्रेस का सीपी को निवेदन

अमरावती/दि. 18 – कांग्रेस ने आज सांसद बलवंत वानखडे, विधायक यशोमति ठाकुर और शहर जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को निवेदन सौंपकर शहर में हो रही गुटखा विक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने और अवैध गुटखा विक्रेताओं पर कडी कार्रवाई करने की मांग की. निवेदन में कहा गया कि, पुलिस प्रशासन और फूड व ड्रग विभाग के अधिकारियों को हप्ते देने का दावा कर गुटखा विक्रेता खुल्लमखुल्ला दम भरते हैं कि, कोई भी उन पर कार्रवाई नहीं कर सकता. कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई करने का निवेदन में अनुरोध पुलिस प्रशासन से किया है. इस समय सांसद वानखडे, विधायक ठाकुर के साथ जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, हरीभाऊ मोहोड, नीलेश गुहे, भैया पवार, सागर कलाने और अन्य की उपस्थिति रही. पुलिस प्रशासन ने दो रोज पहले ही धारणी और परतवाडा में मध्य प्रदेश से लाई जाती गुटखे की लाखों की खेप जब्त की. चार लोगों को पकडा गया.