दुर्गादेवी विसर्जन दौरान लेजर लाइट पर पाबंदी लगाएं
ग्रामवासियों ने शांतता समिति से की मांग
नांदगांव पेठ/दि.13– डीजे वाहनों पर लगे लेजर लाइट का नागरिकों पर हो रहे दुष्परिणाम को देखते हुए दुर्गादेवी विसर्जन स्थल पर लेजर लाइट पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की मांग नांदगांव पेठ के नागरिकों ने शांतता समिति में की. इस समय नए से नियुक्त पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे ने तुरंत नागरिकों की मांग पर पत्र निकालकर आयोजकों को इस संदर्भ में सूचित किया जाएगा, यह आश्वासन दिया.
शुक्रवार को नांदगाव पेठ पुलिस थाना में दुर्गादेवी विसर्जन तथा आने वाले त्योहार संदर्भ में शांतता समिति की बैठक का आयोेजन किया गया. इसमें विविध विषयों पर समिति सदस्यों ने चर्चा की. गणेश विसर्जन के समय लेजर लाइट के प्रकाश से तथा डीजे की आवाज से नागरिकों को तकलीफ हुई तथा आंखों पर परिणाम होने की शिकायत अनेक नागरिकों ने करने से दुर्गा विसर्जन के दौरान लेजर लाइट पर प्रमुखता से पाबंदी लगाने की मांग इस समय की गई. त्योहारों के दौरान तथा दुर्गा विसर्जन दौरान ग्रामवासियों ने शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने का आह्वान पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे ने किया. बैठक में शांतता समिति के सदस्य एड. निलेश मरोडकर, पत्रकार मंगेश तायडे, संजय इंगले, ग्रा.पं.सदस्य बालासाहेब राऊत, किशोर नागपुरे, अरुण राऊत, राजेंद्र तुले, सिद्धार्थ राऊत, नंदेश्वर ढोके, सुमित कांबले, बाबाराव गायकवाड, संदेश गायकवाड, निखिल पडोले, मो.राजीक पटेल, शे. अजमत शे. हैदर, दिनकर सुंदरकर, राजन देशमुख, अझहर खा सफदर खा, निलेश सरोदे आदि उपस्थित थे.