अमरावतीमुख्य समाचार

समृध्दी महामार्ग से लगकर शिंगनापुर में बनेगी फाईव स्टार एमआयडीसी

पुर्व सांसद अनंत गुढे ने दी पत्रवार्ता में जानकारी

अमरावती/दि.5- जिले के पूर्व सांसद अनंत गुढे ने आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में बताया कि, जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील से होकर गुजरनेवाले समृध्दी महामार्ग के पास स्थित शिंगनापुर परिसर में पंचतारांकित कृषि औद्योगिक वसाहत स्थापित करने हेतु वे विगत लंबे समय से प्रयास कर रहे है. जिसे महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा ृतत्वत: रूप से मंजूर करते हुए इस संदर्भ में जिला एवं तहसील प्रशासन से आवश्यक जानकारियां मांगी गई है. ऐसे में शिंगणापुर परिसर में कृषि औद्योगिक वसाहत स्थापित होने का मार्ग लगभग आसान हो गया है.
स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में बुलाई गई पत्रवार्ता में पूर्व सांसद अनंत गुढे ने बताया कि, नांदगांव खंडेश्वर तहसील से होकर गुजरनेवाले स्व. बालासाहब ठाकरे नागपुर-मुंबई समृध्दी महामार्ग के साथ ही इस परिसर से होकर अमरावती-यवतमाल राज्य महामार्ग तथा व्हाया यवतमाल अमरावती-आंध्रप्रदेश अंतरराज्य महामार्ग गुजरता है. साथ ही इस परिसर में बेंबला मध्यम सिंचाई प्रकल्प का काम चल रहा है और यहीं से नागपुर-मुंबई बुलेट ट्रेन का मार्ग भी प्रस्तावित है. ऐसे में बहुत जल्द यह परिसर देश के नक्शे में बेहद महत्वपूर्ण स्थान बनकर उभरेगा और यहां पर कृषि औद्योगिक वसाहत बनाये जाने के चलते परिसर के ग्रामीणों व किसानोें को इसका काफी लाभ भी होगा. इस बात के मद्देनजर उन्होंने राज्य के उद्योगमंत्री के समक्ष शिंगणापुर परिसर में पंचतारांकित कृषि औद्योगिक वसाहत बनाये जाने की मांग उठायी थी. जिसे उद्योग मंत्रालय द्वारा गंभीरतापूर्वक लिया गया तथा अब महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा इस संदर्भ में एमआयडीसी के स्थानीय कार्यालय सहित नांदगांव खंडेश्वर तहसील प्रशासन से आवश्यक जानकारी मांगी गई है.

Related Articles

Back to top button