अमरावती/दि.9– वनविभाग के वडाली स्थित बांबू गार्डन से दो चंदन के पेड़ काटे गए है. इस मामले में वनविभाग द्वारा अपराध दर्ज किये जाने की जानकारी एक वन अधिकारी ने दी. सुरक्षा व्यवस्था होते हुए भी चंदन तस्कर भीतर कैसे पहुंचते हैं, यह चिंता का विषय है.
बांबू गार्डन में प्रवेश करने के लिए मुख्य प्रवेशद्वार पर ही सुरक्षा व्यवस्था है. बगैर अनुमति के किसी को भी इस गार्डन में आने-जाने नहीं दिया जाता. बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था रहते चंदन तस्करों ने बांबू गार्डन के सामाजिक वनीकरण नर्सरी के पास के दो चंदन पेड़ों का कत्ल करने की बात सामने आयी है. शहर में अब तक अनेक महत्वपूर्ण स्थानों से चंदन पेड़ों की चोरी किये जाने की घटना उजागर हुई है. शहर में हर आठ-दस दिनों में चंदन के पेड़ काटे जाने से यह स्पष्ट होता है कि इस ओर वनविभाग के वरिष्ठों का कोई ध्यान नहीं है.