अमरावती

बैंड कलाकारों ने मांगी जगह

15 वर्षो से नहीं हो रहा न्याय

अमरावती/दि.19- जिला बैंड पथक असो. ने अपनी 15 वर्ष से व्यवसाय के लिए जगह की डिमांड एक बार फिर उपस्थित की है. मनपा और जिला प्रशासन से बैंड कलाकारों ने जगह चाही है. सरकारी जगह पर खोके मंजूर करने की मांग अध्यक्ष गणेशराव कलाने और सचिव सुरेश गवली के साथ सभी पदाधिकारियों ने की है. इस बारे में हाल ही में निवेदन नगररचना विभाग को दिया गया. विधायक सुलभाताई खोडके ने भी उनकी मांग का समर्थन कर मंत्रालय तक पत्राचार किया है. निवदेन देते समय उत्तमराव भैसने, संतोष थोरात, किशोर काले, राजा वानखेडे, मुकेश गवई, ज्ञानेश्वर वाघमारे, सुरेश खंडारे, भाकचंद उरे, महेश अडालगे, संदीप इंगले, राजेश तायडे, देवीदास तंतरपाले आदि उपस्थित थे.
निवेदन में बैंड पथक असो. का कहना रहा कि, जिलाधीश के पास 2008 से वे सरकारी जगहों पर खोके के लिए डिमांड कर रहे हैं. गत मार्च में मुख्यमंत्री का इस विषय में पत्र प्राप्त हुआ है. 18 मई को इसी संदर्भ में जिलाधीश को पुन: निवेदन दिया गया. जिसमें कहा गया कि, मातंग समाज के लोगों का पीढी दर पीढी बैंड का व्यवसाय है. उन्हें अपनी जगह नहीं रहने से वे अतिक्रमण कर सडक किनारे अपनी अस्थायी टपरी लगाकर व्यवसाय कर रहे है.

Related Articles

Back to top button