* गंभीर घायलों को यवतमाल के अस्पताल किया रेफर
धामणगांव रेलवे / दि. 5-धामणगांव रेलवे से यवतमाल बायपास पर विवाह समारोह का कार्यक्रम निपटाकर गांव लौट रहे बैंड पथक का बोलेरो वाहन पल्टी खा गया. इस सडक दुर्घटना में 5 बैंड कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना कल गुरूवार की दोपहर 4 बजे घटी. सभी गंभीर घायलों को यवतमाल जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया.
नामदेव दांडगे (45), रमेश खडसे (42), ज्ञानेश्वर गायकवाड (43), संजय शिंदे (35), अरूण कांबले (60) यह पांचों गंभीर घायल बैंड कलाकारों के नाम है. मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल जिले के धनज माणिकवाडा का बैंड पथक पिंपलखुटा (तलेगांव) में नितीन मारबदे नामक व्यक्ति के विवाह में बैंड बाजा बनाने के लिए आया था. मंगरूल दस्तगीर में विवाह समारोह निपटाकर बैंड कलाकार धनज माणिकवाडा लौट रहे थे. इस दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया. जिसके कारण असंतुुलित होकर बोलेरो पल्टी खा गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पांचों को पहले ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद हालत खराब होने के कारण सभी घायलों को यवतमाल के जिला अस्पताल रेफर किया गया.