अमरावती

बैंड पथक कलाकारों को आर्थिक सहायता दी जाए

जिला बैंड पथक एसो. की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.1 – पिछले अनेक वर्षो से पारंपरिक बैंड बाजा पथक व्यवसाय से जुडे कालाकारों को शासन आर्थिक सहायता दे ऐसी मांग जिला बैंड पथक एसो. व्दारा जिलाधिकारी पवनीत कौर से की गई है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन अध्यक्ष गणेश कलाने के नेतृत्व में जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले तीन सालों से देश में कोरोना की पार्श्वभूमि पर बैंड बाजा वादकों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. पिछले तीन सालों से कलाकारों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. जिसमें शासन कलाकारों को 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता के रुप में दे ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय गणेश गायकवाड, मनोहर सरकटे, प्रभाकर तायडे, नीलेश कलाने, सुरेश गवली उपस्थित थे.

Back to top button