बंधन जेसीआई सप्ताह 2021 सेंचुरीयन की शानदार शुरुआत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – जेसीआई सप्ताह जेसीस की दिवाली हर वर्ष 7 सितंबर ेसे 15 सितंबर के बीच धूमधाम से मनाई जाती है, जिसमें समाजोपयोगी कार्यक्रमों के साथ ही जेसीआई के निर्देशों के अनुसार विविध समस्याओं का निराकरण और जेसीआई की गतिविधियों को जनमानस तक पहुंंचाने हेतु आयोजन किया जाता है. इस वर्ष 2021 जेसीआई का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व जेसीआई सिनेटर राखी जैन कर रही हैं. ऐसे ही जेसीआई की दिवाली जेसीआई सप्ताह बंधन 2021 इस विषय के आधार पर पूरे जेसीआई भारत भर में मनाने का आवाहन सभी अंचल अध्यक्ष व अध्याय अध्यक्ष से किया गया है.
मध्य भारत में जेसीआई की गतिविधियों की नींव रखने वाला अमरावती शहर का नवीनतम लेकिन अनुभवी अध्याय जेसीआई अमरावती सेंचुरीयन ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सप्ताह संयोजक सागर खंडेलवाल,दीपा लड्ढा के नेतृत्व में सह संयोजक अनिरुद्ध राठी, डॉ. आदित्य मार्कंडेय, गोपाल सोनी, मनोज पुरसवानी, अमोल अग्रवाल, सोनाली चौकडे, स्नेहल झंवर, शीतल घारड, जितेश जाखोटिया व महिला समूह सभापति अर्चना बजाज के मार्गदर्शन में जेसीआई सप्ताह बंधन की जोरदार तैयारी की है.
जेसी आस्था को साध्य करते व पोषण सप्ताह को बढ़ावा देते हुए जिला सामान्य अस्पताल व जिला स्त्री रुग्णालय में अध्याय के मार्गदर्शक व पूर्वाध्यक्ष संजय लड्ढा परिवार व्दारा स्व. प्रदीप रमेशचंद्र लड्ढा की स्मृति में मरीजों को अंचल अधिकारी डॉ. सागर धनोडकर, पूर्वांटल उपाध्यक्ष सुरेश साबु, जखोटिया परिवार तथा नानक रोटी ट्रस्ट के सहयोग से शंकर ओटवानी, निवृत्तमान अध्यक्ष प्रकाश तनवानी, मयुर झंवर अरोरा परिवार के सहयोग से मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया. वरिष्ठ सदस्य प्रवीण केडीया, अंचल अधिकारी डॉ. रश्मी नागलकर की प्रमुख उपस्थिति में पौष्टिक आहार वितरीत कर जेसी सप्ताह बंधन की जबर्दस्त शुरुआत हो रही है. इस प्रकल्प की सफलतार्थ सभी सप्ताह प्रमुख, डॉ. अमित आकोलकर, संतोष जैसवानी, ओमप्रकाश बजाज, आनंद पलेजा, मेहुल जसापारा, किरण पाटील, हर्षित पच्चीगर, गौरव टूटेजा, नरेश खानझोडे, उल्हास घारड, कशीश जैसवानी, प्रियंका पाटील, किंजल पलेजा, रिंकु जसापारा, भाविका पुरसवानी, मोनाली सारडा, पद्मा खानझोडे, शिक्षा टुटेजा आदि प्रकल्प प्रमुख प्रयासरत हैं. सप्ताहभर होने वाले विविध लोकोपयोगी प्रकल्पों में जेसीआई अमरावती सेंचुरीयन सदस्य तथा नॉन जेसी साथी सप्ताह बंधन में सभी मार्गदर्शक पूर्वाध्यक्ष महिला समूह, जुनियर जेसी जेसीलेट विंग से सहभागी होने का आवाहन अध्याय के सचिव मयुर हेडा महिला समूह सचिव रुचिता अग्रवाल ने किया है.