भातकुली – भातकुली शहर में विविध परिसर में बंदरो ने उत्पात मचा रखा है. जिसके कारण शहर के नागरिको की शिकायते बढ़ रही है. उसमें से एक बंदर हिंसक होने के कारण उस बंदर से छोटे बच्चों और महिलाओं को खतरा हो सकता है. भातकुली शहर में किसान वर्ग अधिक होने से वे किसानों के अनाज को नष्ट करते है तथा शहर के नागरिको का घर कवेलू का बना है उस कवेलू का भी वे नुकसान करते हैे. जिसके कारण नगर पंचायत के नगराध्यक्ष रेखा दिनेश पवार, उपाध्यक्ष गिरीश रामकिसन कासट तथा सभी सम्मानीय नगरसेवक, नगरसेविका ने नगरसेवक पंचायत को सूचना देकर इस बंदर का बंदोबस्त करने के लिए उसनुसार नगर पंचायत भातकुली द्वारा वन विभाग से पत्रव्यवहार किया गया. उस पर अभी तक उपाय नहीं किया गया. अत: नागरिको की ओर से बंदरों का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है.