-
अन्न व औषध प्रशासन की कार्रवाई
अमरावती/दि.27 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के जवाहर रोड स्थित मे.बंदुकवाला दुकान में संचालक जोएब अली हातीम अली आयुर्वेदिक पैन नील पावडर नामक नकली दवा बेच रहे थे. गुप्त सूचना पर अन्न व औषध प्रशासन की टीम ने छापा मारकर दवा का सैम्पल जांच के लिए लेबारेटरी भिजवाया. इस दवा के सेवन से जनता के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है, जब्त दवा की रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल स्टोअर के संचालक के खिलाफ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया, ऐसी जानकारी शिकायतकर्ता अन्न व औषध विभाग के निरीक्षक मनिष गोतमारे ने दी.
अन्न व औषध प्रशासन के औषध निरीक्षक मनिष विश्वनाथ गोतमारे (43) ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, जवाहर रोड स्थित मे.बंदुकवाला शॉप में संचालक जोएब अली हातीम अली (74, जवाहर रोड) व्दारा आयुर्वेदिक पैन नील पावडर नामक नकील दवा बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने दुकान में छापा मारा. यहां उस दवाई का स्टॉक बडे पैमाने पर था. टीम ने उस दवा का सैम्पल प्रयोगशाला नागपुर के लिए रवाना किया. उस दवा की रिपोर्ट में डायक्लोफेनक सोडियम होने की बात सामने आयी. जिससे यह दवा नकली है, यह स्पष्ट हुआ. इस दवा के सेवन से जनता के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. आरोपी के पास दुकान का लाइसेंस होने के बाद भी नकली दवा अधिकृत बिल व्दारा खरीदी न करते हुए बगैर बिल के खरीदी कर दुकान में रखी, यह बात स्पष्ट होते ही उपरोक्त दुकान के संचालक के खिलाफ खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जोएब अली हातीम अली के खिलाफ दफा 274, 275, सहधारा 18 (सी), 18 (ए), 22(1), (सीसीए), 16 (1)(ए), 33, ईईए (बी)(डी), औषध द्रव्य व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 40 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुुर की है.