धारणी/ दि.26 – राज्य में कोरोना महामारी के खतरे के चलते आदिवासी विकास विभाग ने आदिवासी लोगों की सहायता करने के लिए खानपूर्ति अनुदान योजना शुरु किया. इस योजना के तहत धारणी के प्रभाग क्रमांक 9 में आदिवासी लाभार्थियों को खानापूर्ति कीट वितरित की गई. इसी तरह लाभार्थियों के बैंक खाते में 2 हजार रुपए सहायता अनुदान भी जमा होगा.
धारणी में खानापूर्ति अनुदान के रुप में दी जा रही सहायता के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मालविय के हस्ते लाभार्थी गजेंद्र बेठेकर व अन्य लाभार्थियों को खानापूर्ति कीट बांटी गई. इस समय निवेदन अधिकारी धनकर, कनिष्ठ लिपिक दाजी कास्देकर व अन्य गांववासी उपस्थित थे. वितरित की गई खानापूर्ति कीट में 1 किलो मटकी, 2 किलो चवलाई, 3 किलों चना, 1 किलो सफेद मटर, 2 किलो तुअर दाल, 1 किला उदडा दाल, 3 किलो नमक, 500 ग्राम गरम मसाला, 1 किलो फली दाने, 1 किलो मिर्च पावडर, 1 किलो लीटर तेल ऐसे 2 हजार रुपए कीमत की सामग्री का समावेश किया गया हेै. इसके अलावा लाभार्थियों बैंक खाते में 2 हजार रुपए भी प्रदान किये जाएंगे.