अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर से बांग्लादेशियों को खदेडना शुरु

पुलिस ने पहले दिन की 250 लोगों से पूछताछ

* कुछ के कागजात रखे अलग
* दो विशेष दलों द्वारा कार्रवाई
अमरावती /दि.23– देश में बांग्लादेशियों के अवैध रुप से रहने और जाली दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र व आधार कार्ड बनवा लेने के संगीन आरोपों के बाद पुलिस एक्शन में आयी है. आज सुबह से रहाटगांव में एक वर्क प्लेस पर पुलिस ने दबीश दी. समाचार लिखे जाने तक वहां 100 लोगों की दस्तावेजों की जांच कर संदिग्ध दस्तावेज छटनी की गई थी. शाम तक 250 लोगों से पूछताछ व जांच करने का दावा दोनों विशेष दस्तों ने अमरावती मंडल से बातचीत में किया. उल्लेखनीय है कि, बांग्लादेशियों को बडे प्रमाण में अवैध रुप से बसाने के आरोपों के बाद प्रशासन हलचल में आया है. नये प्रमाणपत्र जारी करने पर बिल्कुल रोक लगा दी गई है.
* अवचार और इंगले की टीम
अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि, रहाटगांव रोड के अंबा बिजनेस पार्क पर पुलिस दल पहुंचा. इन दलों का नेतृत्व अपराध शाखा के निरीक्षक बाबाराव अवचार और एटीबी के निरीक्षक योगेश इंगले कर रहे हैं. बडी संख्या में पुलिस कर्मी भी कार्यवाही में जुटे हैं. संदिग्ध बांग्लादेशियों के काम करने की भनक पुलिस को लगी थी. ऐसे में स्टाफ के साथ अवचार और इंगले वहां पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक दस्तावेज खंगाले जा रहे थे. एक-एक कर्मचारी की जानकारी पुलिस देख रही थी.
* सूचित करने की अपील
पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में स्पष्ट किया कि, बांग्लादेशियों को यहां से खदेडने का अभियान छेडा गया है. इसके लिए वे शहरवासियों से भी अपील करते हैं कि, उनके घर, दुकान, कार्यालय, कारखाना में ऐसे कोई संदिग्ध काम करते होंगे, तो उसके बारे में पुलिस को दस्तावेजों के साथ अवश्य सूचित करें. ऐसा करना अनिवार्य है. अन्यथा मालिक मकान और काम पर रखने वाले भी दिक्कत में आ सकते हैं. जांच के लपेटे में आ सकते हैं.
* सोमैया का आरोप बम
बीजेपी के सांसद रहे किरीट सोमैया ने पूरे प्रदेश में बांग्लादेशियों की घुसपैठ का आरोप किया है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणपत्र और आधार कार्ड बनवा लेने के उनके गंभीर आरोपों से राजस्व व पुलिस महकमा हिल उठा. उपरान्त जांच पडताल शुरु कर एसआईटी स्थापित की गई.

* सीपी ने बनाये अनेक दल
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर और परिसर में संदिग्ध बांग्लादेशियों की खोज के लिए कई दल गठित किये हैं. आने वाले दिनों में यह अभियान चलेगा. शहर के चप्पे-चप्पे में कही भी खबर मिली तो तत्काल पुलिस बल वहा धमकेगा. पुलिस आयुक्त ने लोगों से बांग्लादेशियों की खोज खबर में सहयोग करने का आवाहन किया.

Back to top button