* लाडली बहना लाभ का बयान पर घेरा
अमरावती/दि. 14 – महायुति सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर दो रोज पहले बयानबाजी करनेवाले विधायक रवि राणा आज कांग्रेस महिला आघाडी के निशाने पर रहे. कांग्रेस नेत्रियों ने प्रदेशाध्यक्ष संध्या सव्वालाखे, जिलाध्यक्ष कांचनमाला गावंडे, शहर अध्यक्ष जयश्री वानखडे के नेतृत्व में राजकमल चौक पर प्रदर्शन किया. रवि राणा की तस्वीर को चूडियां पहनाई. राणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राणा ने कथित रुप से कह दिया था कि, वोट न देने पर महिलाओं को दिए गए 1500 रुपए वापस ले लेंगे.
प्रदर्शन में गावंडे, वानखडे के साथ आरती पिंपले, शोभा इंगले, कल्पना गायकवाड, रोमीना मंटेरो, वैशाली बोबडे, कुंदा अनासाने, ज्योति ओगले, मनाली तायडे, संगीता घोडे, प्रीती ढोबले, भारती क्षीरसागर, अपर्णा मकेश्वर, सरीमा बाजी, मंदा कदम, नैना देशमुख, देवयानी कुर्वे, पुष्पा वानखडे, ज्योत्स्ना भारती शिल्पा राऊत, साधना गिरी, उज्वला भालचक्र, सीमा नांदणे, रुख्मा चव्हाण, स्वाती गोडंगे, शीला भानगे, कीर्तीमाला चौधरी, वर्षा डोंगरे, मीना शेलमारे, आसमा परवीन, मैथिली पाटिल, कल्पना शेवतकर, मीराज राज, शवन परवीन, समीना बानो, शाही शेख, शोभा भटकर, शालू वानखडे, सुनीता मेश्राम, वंदना थोरात, शीतल देशमुख, माधुरी बाहेकर, जयश्री दंदर, सुनीता चौकडे, अनीला काजी आदि की प्रदर्शन में उपस्थिति रही. नारेबाजी में भी सभी महिला नेत्रियां आगे रही.