अमरावतीमहाराष्ट्र

वलगांव रोड स्थित जिप मा.विद्योचीत शाला में बनाई अभ्यासिका

विधायक सुलभा खोडके की संकल्पना व प्रयत्न से अल्पसंख्यांक बही ज्ञानगंगा

इंडियन लीडरशिप फॉर मायनॉरीटी संस्था के माध्यम से होगा अभ्यासिक का संचालन
अमरावती/दि.29– शिक्षा ही इंसान के विकास का मूल पाया है. जिसके कारण शिक्षा से कोई भी वंचित न रहे व शहर के गरीब, आर्थिक दुर्बल घटक, मागास प्रवर्ग व अल्पसंख्याक विद्यार्थी ये शिक्षा के प्रवाह में आए इस उद्देश्य से शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके के अथक प्रयासों से शहर के सरकारी शालाओं का रुप बदले, शालाओं में पढाई का दर्जा बढे, अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आदि की सुविधा उपलब्ध हो. उसी तरह अल्पसंख्यांक बहुल क्षेत्रोंमें अभ्यासिका बने, इसके लिए विधायक खोडके ने जिला वार्षिक नियोजन सन 2022-23 के लिए नयी योजना अंतर्गत 35 लाख रुपये उपलब्ध करा वलगांव रोड स्थित जिप माध्यमिक विद्योचीत शाला में अभ्यासिका बनाई गई. इस अभ्यासिका से विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रगती के लिए व उद्देश्य पुरा करने के लिए न नफा न घाटा, इस तत्व पर दी गई है. जिस पर विधायक खोडके के निर्देश पर यह अभ्यासिका इंडियन लीडरशिप फॉर मायनॉरिटी संस्था को चलाने हेतु दी है. जिसके कारण शहर के अल्पसंख्यांक बहुल क्षेत्र में विद्यार्थियों को अभ्यास, वाचनालय व स्पर्धा परीक्षा के अध्ययन आदि की शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध होने पर क्षेत्र में ज्ञान की गंगा बह रही है.

इंसानी जीवन में पढाई का बहुत अधिक महत्व है. पढाई करने के लिए शांत वातावरण, वाचनालय, पुस्तक सहित कई तरह की ज्ञानवर्धक किताबों का भंडार अति आवश्यक है. इस लिए गरीब घटक को ऐसे अभ्यास के लिए वातावरण नहीं मिलने के कारण आज स्पर्धा के युग में वे पीछे रह गए है. इस लिए अभ्यास का वातावरण निर्माण करने के लिए शहर में अनेक स्थानों पर अभ्यासिका चलाई जा रही है. वही शहर के पश्चिम क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को अभ्यासिका के लिए लंबी दुरी तय करना पडता है. वलगांव रोड क्षेत्र ेमें जिला परिषद माध्यमिक शाला की अभ्यासिका शुरु करने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने पहल की थी. जिला परिषद ने इस विषय पर जिला नियोजन समिती के पास प्रस्ताव भेजने के निर्देश विधायक ने दिए. जिसके बाद जिला नियोजन सभा में विधायक इस मुद्दे को उठाया. और अभ्यासिका के लिए निधी उपलब्ध करने की मांग की. मांग तत्कालीन जिलाधिकारी शैलेश नवाल के पास की थी. इस दौरान जिला वार्षिकत नियोजन में सन 2022-23 के लिए नये योजना के अंतर्गत 35 लाख रुपये उपलब्ध कर दिए. वलगांव रोड स्थित जिला परिषद माध्यमिक विद्योची शाला अभ्यासिका बनाई गई है. विधायक खोडके की निधी अंतर्गत लगभग 3 लाख रुपये की पुस्तकें भी इस अभ्यासिका में भेंट दी गई है. अभ्यासिका का योग्य संचालन हो इसके लिए विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधा, मनुष्यबल, साधन सामाग्री व अन्य भौतिक सुविधा उपलब्ध होने वलगांव रोड स्थित जिला परिषद माध्यमिक विद्योचीत शाला में साकार की गई अभ्यासिका यह आईएमएल अर्थात इडियन लीडरशिप फॉर मायनॉरिटी संस्था को चलाने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा से की थी. इसके चलते सीईओ ने जिप शिक्षणाधिकारी कार्यालय को सुचित किया था. शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के विद्यार्थियों के अभ्यास, वाचनालय व स्पर्धा परीक्षा की पढाई आदि शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध होने से स्थानीय क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक सुलभा खोडके व जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा का आभार माना है.

Back to top button