बाणी गुरु गुरु है, बाणी विचि बाणी अंम्रितु सारे
28 को धूमधाम से मनाया जायेगा गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश गुरू पूरब
अमरावती/दि.26- आगामी रविवार 28 अगस्त 2022 को धन धन श्री गुरू ग्रंथसाहिब जी का पहला प्रकाश गुरूपुरब आ रहा है. इसके तहत इस वर्ष भी बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा में बडी धूमधाम से गुरू ग्रंथसाहिब के पहले प्रकाश गुरू पूरब पर कीर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजुरी रागी जत्था भाई प्रिंसपाल सिंह जी (पटियालावाले) तथा भाई भूपेंद्रसिंह जी (अमरावतीवाले) द्वारा साथ-संगत को अपने शबद कीर्तन से निहाल किया जायेगा. इस आयोजन के तहत सुबह 8 बजे श्री सूकमणि साहिबजी का पाठ होगा और सुबह 9.15 बजे भाई भूपेंद्रसिंहजी व सुबह 10 बजे भाई प्रिंसपालसिंहजी द्वारा अपने हजुरी रागी जत्थे के साथ कीर्तन दीवान किया जायेगा. जिसकी समाप्ती सुबह 11.30 बजे होगी. जिसके उपरांत गुरू दा लंगर होगा. वही शाम 7 बजे भाई भूपेंद्रसिंहजी और शाम 8 बजे भाई प्रिंसपालसिंहजी द्वारा अपने हजुरी रागी जत्था के साथ कीर्तन दीवान प्रस्तुत किया जायेगा. जिसकी रात 9.30 बजे समाप्ती होगी और इसके उपरांत गुरू दा लंगर होगा.
बता देें कि, सन 1604 में इस दिन गुरु अर्जनदेव साहिब जी ने दरबार साहिब अमृतसर में पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया था. पहले प्रकाश पर संगत ने कीर्तन दीवान सजाए और बाबा बुड्ढा जी ने बाणी को आद ग्रंथ (श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी) से पढ़ने की शुरुआत की और बाबा बुड्ढा जी पहले ग्रंथी बने. उसी दिन से लगातार आजतक दरबार साहिब अमृतसर साहिब में लगातार वाणी को पढ़ा और गाया जा रहा है. इस द्वारा मानवता में गुरू के उपदेशों को पहुंचाया जा रहा है. इसी दिवस को हर सिख समाज और गुरू ग्रंथ साहिब को मानने वाला बड़ी श्रदा भावना से मनाता है.
इस आयोजन की सफलता के लिए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा की ओर से गुरविंदरसिंह बेदी, डॉ निक्कू खालसा, राजेंदरसिंह सलूजा, अमरजोतसिंह जग्गी, रविंदरसिंह सलूजा, दिलीपसिंह बग्गा, सतपालसिंह बग्गा, रतनदीपसिंह बग्गा, हेमेंदरसिंह पोपली, जगविंदरसिंह सलूजा, राजसिंह छाबड़ा, बीटूसिंह मुटनेजा, हरविंदरसिंह राजपूत, गुरविंदरसिंह नंदा, अमरजीतसिंह जुनेजा, मनप्रीतसिंह होरा, आशीष मोंगा, गिरीशसिंह सवाल, वकीलसिंह, प्रदीप च़ढ्ढा, ताजू मोंगा, तेजिंदरसिंह उबवेजा, अजिंदरसिंह मोंगा, जगदीश छाबड़ा, हरप्रीतसिंह गांधी, रॉकी मोंगा आदि महत प्रयास कर रहे है एवं उन्होंने सभी साथ-संगत से इस आयोजन में हिस्सा लेने का आवाहन भी किया है.