अमरावती

बंजर टेकड़ियों पर होगा वृक्षारोपण

यंत्रणा का लिया जाएगा सहारा

अमरावती/दि.25- वन विभाग द्वारा इस वर्ष बंजर टेकड़ियों पर वृक्षारोपण का टार्गेट किया गया है. जिसके अनुसार विविध प्रजातियों के पेड़ लगाकर इन टेकड़ियों को हराभरा किया जाएगा. राज्य के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन बल प्रमुख) ने वीडीओ कॉन्फरसिंग द्वारा उप वनसंरक्षक को इस बाबत निर्देश दिए हैं.
वन विभाग की ओर से हर साल जून महीने में वृक्षारोपण का नियोजन किया जाता है. मात्र इस बार महाविकास आघाड़ी सरकार संकट में आयी है. तथापि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 17 जून को वीडीओ कॉन्फरसिंग द्वारा वरिष्ठ वन अधिकारियों की बैठक में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए. जिसके अनुसार बारिश में वृक्षारोपण का नियोजन किया है. लेकिन नियमित रुप से होने वाले वृक्षारोपण की बजाय इस समय सुक्ष्म नियोजन किया गया है. भरी बारिश में बंजर टेकड़ियां हरीभरी की जाएगी. जमीन की पानी की आर्द्रता व टेकड़ियों का भूस्खलन नहीं होगा. ऐसे पड़ों की बुआई की जाएगी. इन टेकड़ियों पर वृक्षों की देखरेख व संगोपन की जिम्मेदारी वन विभाग, सामाजिक वनीकरण पर रहेगी.

Related Articles

Back to top button