-
जिले में हैं ४२ बंजारा तांडे
-
सर्वाधिक तिवसा में
प्रतिनिधि/दि.११
अमरावती – बंजारा समाज द्वारा प्रति वर्ष गोकुलाष्टमी के पर्व पर बडे हर्षोल्लास के साथ सामूहिक तीज उत्सव मनाया जाता है. किंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भीडभाडवाली स्थिति टालने के लिए तांडे के नायक प्रल्हाद चव्हाण की अनुमति से तीज महोत्सव को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि, अमरावती जिले में कुल ४२ तांडा बस्ती है. जिनकी जनसंख्या ३० हजार के आसपास है. इसमें से सर्वाधिक १२ तांडा बस्तियां तिवसा तहसील में है. जिनमें भिवापुर, वीरगव्हाण, मार्डी, मालेगांव, सालोरा, घोटा, कौंडण्यपुर, शेंदोला, जावरा, फत्तेपुर व शिदवाडी इन गांवों का समावेश है. वहीं चांदूर रेल्वे तहसील में ११ तांडे है. जिनमें कारला, चिरोडी, पाथरगांव, सालोरा (चुरडे), मालखेड-लालखेड, सावंगा, मांजरखेड इन गांवों का समावेश है. इसी तरह चांदूर बाजार के थुगांव पिंपरी, रेडवा, परसोडा व बेसखेड में चार तांडा बस्तियां है. साथ ही अमरावती तहसील के परसोडा, पींपलखुटा, बोडणा, पोहराबंदी, भानखेडा तांडा, कस्तुरा व मोगरा गांवों में बंजारा समाज की तांडा बस्तियां है. वहीं नांदगांव खंडेश्वर तहसील के माजरी म्हसला, भगोरा, टाकली (गिलवा) गांवों में तांडा बस्तियां है. मोर्शी तहसील के अंबाडा व लोहगांव तथा वरूड तहसील के टेंभली गांव सहित एक अन्य गांव में तांडा बस्ती है. इसी तरह चिखलदरा तहसील के एक और धारणी तहसील के १२ तांडा सहित एक अन्य गांव में बंजारा समाज की तांडा बस्ति है. इन सभी गांवों में तीज उत्सव को बडे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. अमरावती शहर में अपने कामकाज तथा नौकरी व व्यवसाय के लिए आकर बस गये बंजारा समाज बांधवों ने वर्ष २००५ में समाज संगठन के उद्देश्य से तीज महोत्सव की शुरूआत की थी और यह परंपरा लगातार चली आ रही है. किंतु इस वर्ष कोरोना का प्रकोप बढने की वजह से तांडा के नायक प्रल्हाद चव्हाण की उपस्थिति में हुई बैठक में इस वर्ष सामूहिक तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया.
- गोकुल अष्टमी के पर्व पर सामुहिक नृत्य के साथ मनाया जानेवाला बंजारा समाज का पारंपारिक तीज महोत्सव इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रद्द करने का निर्णय हमने लिया है. यह कार्यक्रम विगत १५ वर्षों से अमरावती शहर में प्रतिवर्ष आयोजीत किया जाता था, किंतु इस वर्ष सभी की सुरक्षा को देखते हुए हमें इसे स्थगित करना पड रहा है.
-प्रल्हाद चव्हाण तांडानायक, अमरावती.