अमरावतीमहाराष्ट्र

बैंक के कैशियर और सहायक कैशियर 54 लाख रुपए लेकर रफू चक्कर

कोटक महिंद्रा बैंक की शेगांव शाखा में हुआ मामला

* गाडगे नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती /दि.28– गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शेगांव नाका पर स्थित महिंद्रा कोटक बैंक के कैशियर बैंक से 54 लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं. चूंकि कैशियर कई दिनों से अनुपस्थित थे, इसलिए बैंक अधिकारियों को संदेह हुआ और नकदी की जांच करने पर कोटक महिंद्रा बैंक डिब्बा बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने से हुआ संदेह पता चला कि 54 लाख रुपये गायब थे. गाडगे नगर पुलिस ने कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने ऋत्विक गजानन बोंडे (24) और एक महिला का समावेश है.
कोटक महिंद्रा बैंक के शेगांव नाका शाखा के मैनेजर शैलेश रामदास कांबे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक ऋत्विक बोंडे कोटक महिंद्रा बैंक की शेगांव नाका शाखा में कैशियर के रुप में कार्यरत है और महिला सहायक कैशियर के रुप में ऋत्विक के अधीन रहकर काम करती है. काउंटर पर कैश जमा करने, कैश देने और ड्यूटी खत्म होने पर संपूर्ण कैश काउंटर में जमा करने की जिम्मेदारी ऋत्विक बोंडे की थी. काउंटर के ड्रावर, लॉकर और स्ट्रांगरूम के गेट की चाबी व अंदर बने लॉकर की चाबी भी ऋत्विक के पास ही थी. 20 जून से 10 फरवरी तक ऋत्विक, महिला आरोपी के साथ मिलकर ड्यूटी कर रहा था. 10 फरवरी से आरोपी ऋत्विक व महिला ने अचानक बैंक में आना बंद कर दिया और चाबियां भी दोनों आरोपियों के पास ही रहने के कारण ब्रांच के मैनेजर शैलेश कांबे को संदेह हुआ और उसने अन्य चाबी से स्ट्रांगरूम खोलकर कैश की जांच की तो स्ट्रांग रूम में 10, 20, 50, 100, 200 व 500 रुपए के नोट के बंडल थे. अधिकारियों की संपूर्ण वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 500 रुपए के 10,800 नोट यानि कुल 54 लाख रुपए गायब दिखाई देने पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को झटका लगा. अब इन दोनों आरोपियों ने समय-समय पर कैश गायब की या फिर एक साथ ये कैश गायब की गई हैं. ब्रांच मैनेजर शैलेश कांबे ने इस संबंध में तत्काल गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में आरोपी ऋत्विक बोंडे सहित महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने आगे की जांच के लिए बैंक के अंदर के और बैंक के बाहर के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं.

Back to top button