अमरावतीमुख्य समाचार

बैंक लिपिक ने 95 हजार जमा न कर की धोखाधडी

खातेदार की शिकायत पर अपराध दर्ज

* गाडगेनगर के निर्मल उज्वल क्रेडिट सोसायटी का मामला
अमरावती/ दि. 2- गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के निर्मल उज्वल क्रेडिट सोसायटी गाडगेनगर बैंक के खातेदार चारूदत्त ठिपसे ने बैंक के लिपिक को विश्वास के साथ रूपए जमा कराने के लिए 95 हजार रूपए दिए. परंतु लिपिक पवन ढोबले ने रूपए न जमा करते हुए विश्वास घात किया. इस शिकायत के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने लिपिक ढोबले के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
पवन अशोकराव ढोबले (स्वाति श्रीवास महाराणा प्रताप गार्डन के पास, गणेश कॉलोनी, दशहरा मैदान रोड, अमरावती) यह दफा 409, 420 के तहत नामजद किए गए आरोपी लिपिक का नाम है. चारूदत्त दत्तात्रय ठिपसे (23, प्रफुल्ल कॉलोनी, अकोली रोड, साईनगर अमरावती)े ने पुलिस थाने मेंं दी शिकायत के अनुसार चारूदत्त ठिपसे ने आरोपी बैेंक के लिपिक पवन ढोबले पर विश्वास कर अपने खाते में 95 हजार रूपए जमा करने के लिए ढोबले को सौंपे. परंतु आरोपी ने वह रकम शिकायतकर्ता के खाते में जमा न करते हुए खुद उपयोग करते हुए धोखाधडी की. इस बारे में पूछताछ के लिए पवन ढोबले को पुलिस थाने बुलाया गया. परंतु वह उपस्थित नहीं हुआ. इस पर गाडगेनगर पुलिस ने ढोबले के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

 

Related Articles

Back to top button