अमरावतीमुख्य समाचार

अगले माह 11 दिन बैंक बंद

अप्रैल में त्योहारों की भरमार

अमरावती/दि.11- नया वित्त वर्ष 1 अप्रैल से आरंभ हो रहा है. नए आर्थिक वर्ष में कुछ बडे बदल होने वाले है. बैंक को लेकर महत्वपूर्ण कार्य रहते है. इस बार अप्रैल माह में अनेक त्योहार आने से 11 दिनों तक बैंक बंद रहने वाली है.
इस प्रकार है बैंक अवकाश-
2 अप्रैल -रविवार
4 अप्रैल – भगवान महावीर जयंती
7 अप्रैल- गुड फ्रायडे
8 अप्रैल – दूसरा शनिवार
9 अप्रैल – रविवार
14 अप्रैल- आंबेडकर जयंती
16 अप्रैल – रविवार
22 अप्रैल – रमजान ईद
23 अप्रैल – रविवार
30 अप्रैल – रविवार

Back to top button