अमरावतीमहाराष्ट्र

बैंक द्वारा ग्राहकों के पैसे लौटाने में टालमटोल

पुलिस में शिकायत, जांच जारी

चांदूर रेल्वे/दि.22 – दो वर्ष पूर्व शहर में जोर शोर से शुरु हुई नीरज मल्टीपर्पज बैंक का व्यवहार दुविधा मेें आ गया. ग्राहकों के लाखों रुपए वापिस करने में बैंक संचालक टालमटोल कर रहे है. इस बाबत की शिकायत खुद बैंक शाखा व्यवस्थापक द्वारा पुलिस में किये जाने से बैंक के ग्राहकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
स्थानीय गाडगे बाबा मार्केट की एक इमारत में 11 सितंबर 2023 को अमरावती के नीरज मल्टीपर्पज बैंक की शुरुआत हुई थी. इसके संचालक युवराज भगवान गिर्‍हे है, ऐसा कहा जाता है. कम समय में ही ग्राहकों की पसंदीदा बनी नीरज मल्टीपर्पज बैंक में करोडों रुपए डिपॉझिट हो गये और नियमित व्यवहार भी लाखों रुपए तक पहुंच गया. इस बैंक में कुल तीन कर्मचारी और 9 नियमित एजंट काम कर रहे थे. उनके माध्यम से बैंक का आर्थिक स्तर तेजी से बढ गया था. लेकिन पिछले माह से बैंक में पैसे विड्रॉल करने के लिए गये ग्राहकों को उनके ही पैसे वापिस मिलने में दुविधा आने की बात ध्यान में आयी. पैसे वापिस देने में बैंक टालमटोल करती रहने का पता चलने पर सभी ग्राहकों ने अपने पैसे वापस मांगना शुरु कर दिया, ऐसी परिस्थिति में शाखा व्यवस्थापक ने संचालक मंडल के पास पैसों की मांग की, तब उन्हें भी मुख्य बैंक की तरफ से पैसे समय पर वापिस न मिलने के कारण उन्होंने बैंक के कर्मचारी और एजेंट की सहायता से पुलिस में बैंक से पैसे वापिस न मिलने बाबत शिकायत की है. इस कारण इस बैंक के व्यवहार पर ग्राहकों ने सवाल उठाना शुरु कर दिया है. जबकि बैंक के संचालकों से संपर्क करने का प्रयास किया, तब उनका फोन बंद पाया गया.

* संचालक मंडल के जवाब के बाद कार्रवाई शुरु
संबंधित बैंक बाबत शिकायत प्राप्त हुई है. लेकिन बैंक के संचालक बाहरगांव रहने से उनके जवाब के बाद हम कार्रवाई करेंगे, ऐसा थानेदार अजय आकरे ने कहा है.

* बैंक के जमा पैसे संचालक ले गये
बैंक के जमा पैसे समय-समय पर संचालक मंडल लेकर गये, लेकिन जब ग्राहकों के विड्रॉल के लिए हमने संचालकों से पैसों की मांग की, तब अलग-अलग तारीख देते हुए संचालकों ने पैसे देने में टालमटोल किया. शाखा व्यवस्थापक व कर्मचारी के रुप में हमारे भी लाखो रुपए इस बैंक में जमा है. इस कारण हम सब ने मिलकर पुलिस में इस बाबत 17 अप्रैल को शिकायत दर्ज की है.
– सुधा हिवराले,
शाखा व्यवस्थापक.

Back to top button