अमरावती

बैंक कर्मचारियों का देशव्यापी हडताल में सहभाग

केन्द्र सरकार के निजीकरण का विरोध करने के लिए

वरूड प्रतिनिधि/दि.१६- निजीकरण का विरोध करने के लिए सार्वजनिक बैंक में अधिकारी और कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करनेवाले ९ संगठनों ने सोमवार और मंगलवार को देशव्यापी हडताल का आयोजन किया था. वरूड शहर व तहसील के इस देशव्यापी हडताल को उत्तम प्रतिसाद मिला है.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के निजीकरण को देशभर के कर्मचारी संगठनों ने जोरदार विरोध किया है. बैंक कर्मचारी और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करनेवाले एआयबीईए, आयबोक, एनसीबीई, एआयबीओए, बेफी, इन्बेफ इन्बोक, एनओबीडब्ल्यू और नोबो इस ९ संगठनों ने युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक इस संगठन के नेतृत्व में १५ और १६ मार्च को हडताल का ऐलान किया है. कामगार संगठन की इस हडताल में लगभग १० हजार कर्मचारी शामिल हुए थे. वरूड शहर व तहसील में भी भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, युनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बडोदा और कॅनरा बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों ने आज सुबह से बंद में सहभाग लिया. इसमें से एक भी बैंक आज खोली नहीं गई. आज की हडताल के कारण अनेक ग्राहक, व्यापारी व सर्वसामान्य नागरिको का बहुत नुकसान हुआ है. इससे पूर्व २ दिन और अब दो दिन हडताल की वजह से लगातार ४ दिन बैंक बंद रहने के कारण सर्वसामान्य नागरिको में नाराजगी दिखाई देती है.

Related Articles

Back to top button