अमरावती/दि.21 – अगले 5 दिनों में सरकारी और निजी तथा सहकारी बैंकों को 4 दिन अवकाश रहने से कारोबारी वर्ग को दिक्कत आ सकती है. हालांकि एटीएम का पर्याय उपलब्ध है. त्यौहारी सीजन चरम पर रहने से एटीएम में कैश जमा करने के लिए बैंक प्रबंधन को बढा नियोजन करना पड सकता है. जानकारी के अनुसार कल शनिवार और परसों रविवार की छुट्टी रहने के साथ सोमवार को दिवाली का अवकाश बैंक को रहेगा. मंगलवार को बैंक का कामकाज भले ही नियमित हो, किंतु उस दिन सूर्यग्रहण भारत में दिखाई देने से पाडवा की ग्राहकी नहीं होगी. बुधवार 26 अक्तूबर को भाई दूज की छुट्टी रहने वाली है. जिससे व्यवहार प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. बैंक के सूत्रों ने बताया कि, देश के कुछ भागों में मंगलवार 25 अक्तूबर को भी गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहने से बैंक का कामकाज बंद रहेगा. जिसमें हैदराबाद और जयपुर जैसे शहर शामिल है.