अमरावती

27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक हॉलीडे

केवल 30 मार्च को ही होगा बैंक का कामकाज

अमरावती/दि.20 – कोरोना का कहर तेजी से बढ रहा है. हर क्षेत्र कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है. बैंक का कामकाज भी इससे प्रभावित हुआ है. कोरोना के नियमों का पालन करते हुए बैंकों में काम कराया जा रहा है. लेकिन इस दौरान ग्राहकों को भारी अडचणों का सामना करना पड रहा है. अब अगले सप्ताह 27 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरे नौ दिनों तक बैंकों को छुट्टियां रहेगी. इनमें से केवल 30 मार्च को ही बैंक का कामकाज चलेगा. यहां बता दें कि, 27 मार्च को आखरी शनिवार, इसके बाद 28 मार्च को रविवार की छुट्टी, 29 मार्च को सोमवार को होली रहने से बैंक बंद रहेगी. मंगलवार 30 मार्च को बैंक का कामकाज शुरू रहेगा. इसके बाद फिर बुधवार 31 मार्च को मार्च एंडिंग के चलते छुट्टी घोषित की गई है. 1 अप्रैल को नया आर्थिक वर्ष का पहला दिन रहने से बैंक का कामकाज बंद रहेगा. 2 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्रायडे के चलते अवकाश रहेगा. 3 अप्रैल को शनिवार व 4 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी. लगातार 9 दिनों तक छुट्टिया रहने से बैंक में जारी सप्ताह में व छुट्टिया खत्म होने के बाद भीड उमडेगी. बैंक कर्मचारियों के लिए यह दिन तनाववाले साबित होंगे. वहीं ग्राहकों से भी आवश्यक नियोजन करने की बात कही गयी है.

Related Articles

Back to top button