अमरावती

बैंक मैनेजर को ऑनलाइन 40 हजार का लगाया चुना

क्रेडिट कार्ड के पाँईंट एक्सपायर होने का बनाया था बहना

* एसडीएफसी के मैनेजर ने दत्तापुर में दर्ज कराई शिकायत
अमरावती/ दि.4- दत्तापुर में रहने वाले क्रेडिट कार्ड धारक बैंक मैनेजर को मैसेज आया कि, क्रेडिट कार्ड के पाँईंट 8655 रुपए कल एक्सपायर हो जाएंगे, ऐसा कहकर भेजी हुई लिंक पर क्लिक करने लगाया. ऐसा करते ही क्रेडिट कार्ड धारक के खाते से 40 हजार 184 रुपए ऑनलाइन निकाल लिये. इसपर एसडीएफसी बैंक के मैनेजर अतुल नागे ने दत्तापुर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी करने की शिकायत दर्ज कराई.
एसडीएफसी बैंक के मैनेजर अतुल दादाराव नागे (36, कठोरा नाका) ने दत्तापुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्हें के्रडिट कार्ड के पाँईंट 8655 रुपए कल एक्सपायर हो जाएंगे, ऐसा मैसेज आया. इसपर उन्होंने मैसेज के लिंग पर क्लिक किया. लिंक ओपन होने के बाद एक फॉर्म भरा और सबमिट किया. इसके बाद उन्हें 24 घंटे में ेक्रेडिट कार्ड पर 5 हजार रिवार्ड पाँईंट जमा होने का मैसेज आया. इसके बाद उनके 24 हजार 474 रुपए डेबिट होने का मैसेज मिला. उसके ठिक बाद 40 हजार 144 रुपए उनके खाते से डेबिट हो गए. यह मैसेज देखते ही उन्हें समझ में आया कि, उनके साथ धोखाधडी की गई. इस शिकायत पर दत्तापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 420, सहधारा 66 सी, डी, आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button