अमरावतीविदर्भ

बैंक ऑफ बडौदा शाखा स्थानांतरण का विरोध

खातेदारों ने दर्शायी नाराजगी

प्रतिनिधि/दि.२५

अमरावती – कुछ महिनों पूर्व बैंक ऑफ बडौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलिनीकरण किया गया था. स्थानीय कैम्प परिसर में देना बैंक की शाखा है. विलिनीकरण के बाद १० अगस्त से दस्तुर नगर, फरशी स्टॉफ स्थित बैंक ऑफ बडौदा भी इस में सम्मेलित की जाएगी. कैम्प स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखा (पहले की देना बैक का दस्तुर नगर) यहा पर स्थानांतरण किये जाने के निर्णय पर परिसर के नागरिकों व खाताधारकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थानांतरण का विरोध किया है. इन नागरिकों का कहना है कि, बैंक ऑफ बडौदा के स्थानांतरण किये जाने की वजह से इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों व विद्यार्थियों को असुविधा होगी. बैंक प्रशासन द्बारा लिया गया यह निर्णय तुरंत वापस लिया जाए. अन्यथा आंदोलन की भी चेतावनी नागरिकों द्बारा दी गई है. पिछले ३० वर्षों से यह शाखा यहा कार्यरत है. जहां इसका स्थानांतरण किया जा रहा है. उसकी दूरी ५ किलो मीटर है. जिसमें उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पडेगी, ऐसा भी यहा के नागरिकों का कहना है. बैंक द्बारा लिये गये इस निर्णय को तुरंत रद्द किया जाए. ताकि परिसर के रहने वाले नागरिकों व विद्यार्थियों को राहत मिले.

Back to top button