अमरावती

जूनी बस्ती बडनेरा में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा शुरु की जाए

पहल फाउंडेशन ने की विभागीय व्यवस्थापक से मांग

बडनेरा प्रतिनिधि/दि.२९ – जूनी बस्ती बडनेरा में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा शुरु की जाए ऐसी मांग पहल फाउंडेशन द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के विभागीय व्यवस्थापक से की गई. पहल फाउंडेशन द्वारा इस आशय का निवेदन विभागीय व्यवस्थापक को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि जूनी बस्ती बडनेरा की आबादी ४० हजार है. इतनी बडी जनसंख्या वाली बस्ती में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा नहीं होने की वजह से यहां रहने वाले नागरिकों, शालेय विद्यार्थियों व व्यापारियों को आर्थिक व्यवहार करने में परेशानी उठानी पड रही है.
जूनी बस्ती बडनेरा से संतरे का बडे प्रमाण में निर्यात किया जाता है. जिसमें संतरा व्यवसायियों को अन्य बैंकों में जाकर आर्थिक व्यवहार करना पड रहा है. जिसमें उन्हें परेशानी उठानी पड रही है. साथ ही शालेय विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति के लिए अडचने आ रही है. जिसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा यहां पर शुरु की जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. इस समय राजीक पटेल, इरशाद अहमद, मोइन देशमुख, सुफियान शेख, बब्बू खान, अब्दुल हमीद, आसिफ खान, मो. नावेद, नदिमोद्दीन, अ. समीर, इब्राहिम पठान, समीर शेख, शमा भाई, शम्मी पठान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button