प्रतिनिधि/ दि.२२
परतवाडा – कोरोना संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति की वजह से परतवाडा शहर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा कार्यालय को बंद करना पडा है. साथ ही इस बैंक की एक महिला व एक पुरुष कर्मचारी को इंस्टीट्युशनल क्वारंटाइन होने का निर्देश प्रशासन द्बारा दिया गया है. बता दें कि, परतवाडा शहर के लालपुल परिसर निवासी ५४ वर्षीय कपडा व्यापारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट विगत २० जुलाई को पॉजिटिव आयी थी. इस व्यापारी का सोमवार को ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जाना हुआ था. जहा पर इस व्यापारी ने करंट अकाउंट के दो खाते खोले थे और इस समय इस बैंक के एक महिला व एक पुरुष कर्मचारी इस व्यापारी के संपर्क में आये थे. २० जुलाई को इस व्यापारी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद २१ जुलाई को बैंक प्रशासन के ध्यान में यह बात आयी कि, उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक दिन पहले ही बैंक में आकर गया था. जिसके चलते बैंक प्रशासन द्बारा तुरंत ही बैंक का कामकाज पूरी तरह से रोक दिया गया और ग्राहकों को बैंक में प्रवेश देने से इंकार करते हुए बैंक कार्यालय में निर्जंतुकिकरण किया गया. इसके अलावा संबंधित व्यक्ति के संपर्क में आये दोनों कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन होने के निर्देश दिये गये. * प्रशासन हो गया त्रस्त यहा यह विशेष उल्लेखनीय है कि , कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को इंस्टीट्युशनल क्वारंटाइन नहीं करने को लेकर प्रशासन को कई बार राजनीतिक दबाव व हस्तक्षेप का सामना करना पडता है. लेकिन इन सब बातों को सहन करते हुए प्रशासन अपनी भूमिका पर अडीग व अटल है. साथ ही कार्रवाई व क्वारंटाइन को लेकर हो रहे राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते प्रशासन काफी त्रस्त भी है.