अमरावती

प्रथम तीमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने की 452 करोड की कमाई

दोगुनी रफ्तार से बढी बैंक की आय

अमरावती/दि.20 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र को वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही अप्रैल से जून के कार्यकाल में दोगुनी आय प्राप्त हुई. प्रथम तिमाही में बैंक ने 452 करोड की कमाई की है. ब्याज से होने वाले आय में वृद्धि व मालमत्ता की गुणवत्ता में हुए सुधार के कारण प्रथम तिमाही के आय में दोगुनी वृद्धि होने में मदद मिली है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही में 208 करोड की कमाई की थी. लेकिन वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही में यह आय 452 करोड हो गई है. बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा चिफ एक्झीकेटीव ऑफिसर एएस राजीव ने बताया कि, कर्मचारियों के तबादले व प्रमोशन के बाद भी बैंक के वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही की कमाई में 117.2 प्रतिशत इतनी वृद्धि हुई है. अब दूसरी तिमाही में और अधिक कमाई का नियोजन किया गया है. बैंक ने तिमाही में ब्याज से आय का प्रतिशत 20 प्रतिशत से बढाकर 1866 करोड किया. वित्तीय वर्ष 2022 के प्रथम तिमाही में 1406 करोड रुपए आय हुई थी. ब्याज से होने वाली कमाई 3.28 प्रतिशत हुई. इससे पहले 3.5 प्रतिशत कमाई हुई थी.

Related Articles

Back to top button