अमरावती

बैंक ऑफ महाराष्ट्र सभी बैंकिंग सेवाओं में अव्वल

24 घंटे में ग्राहकों की शिकायतों का निवारण

अमरावती/ दि.18 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से ग्राहकों को अन्नदाता मानते हुए बेहतर सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र ओर से ग्राहकों को सेवा मुहैया कराने में अव्वल है. हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक्झिक्युटीव डायरेक्टर हेमंतकुमार कामटा अमरावती दौरे पर थे. इस समय उन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्योंं की सराहना की. इस समय ग्रामीण बेैंक के अध्यक्ष मिलींद घारड, अमरावती के जोनल मैनेजर राहुल वाघमारे, बेैंक के कर्मचारी, ग्राहक बडी संख्या में मौजूद थे.
इस समय कामटा ने बेैंक की प्रगति का श्रेय मैनेजिंग डायरेक्टर के.एस राजीव को दिया. हालिया घडी में बैंक की 30 फीसदी ग्रोथ रेट है. कर्मचारियों को आईआईएम जैसी बेहतर सुविधाएं संस्था से ट्रेनिंग दी गई है. होम लोन का ब्याज दर सबसे कम यानी 6.40 फीसदी है. वहीं गोल्ड लोन पर 7 फीसदी ब्याज लिया जा रहा है. सरकारी क्षेत्र के 12 बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थिति काफी मजबूत है. दो वर्ष पहले बैंक की 1853 शाखाएं थी, जो अब बढकर 2002 हो चुकी हैं. बैंक का कारोबार 2 लाख 97 हजार करोड है. जिसे साल 2024 तक 5 करोड तक पहुंचाने का लक्ष्य है. 24 घंटे में ग्राहकों की शिकायतों का बैंक में निराकरण किया जाता है. एमएमएमई, मुद्रा लोन पर बैंक का संपूर्ण जोर है.

Related Articles

Back to top button