अमरावतीविदर्भ

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का फसल कर्ज नूतनीकरण अभियान कल

किसानों को योजना का लाभ लेने का किया गया आहवान

अमरावती बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा कल विशेष अभियान द्वारा सभी फसल कर्ज धारक किसान सदस्यों का नूतनीकरण करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें विशेष अभियान अंतर्गत सभी किसान सदस्यों के फसल कर्ज का नूतनीकरण किया जाएगा. सभी सदस्य किसानों से इस योजना का लाभ लेने का आहवान बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से किया गया है. नियमित फसल कर्ज खातें वाले किसानों को जरुरत अनुसार कर्ज में सहुलित व सीआयबीआयएल रिकार्ड के सुधारित नियम अनुसार कर्ज का भुगतान करने पर ३ प्रतिशत ब्याज वापस होगा.

Back to top button