अमरावती

कल से तीन दिन रहेगी बैंक बंद

दीपावली अवकाश

अमरावती/दि.१३ – बैंक से जुडा जरुरी अगर कोई कामकाज है तो उसे कल, शुक्रवार तक निपटा ले. क्योंकि इसके बाद बैंको को तीन दिन की छूट्टी रहने वाली है. इससे वित्तीय समस्या पैदा नहीं हो सकती है, इसके लिए सभी संबंधितों से ध्यान देने का आग्रह किया गया है. शनिवार से बैंकों की छूट्टी आरंभ होगी और छूट्टी के बाद मंगलवार १७ नवंबर को बैंके खुलेगी. बैंक सूत्रों के मुताबिक सेंकड शनिवार के कारण १४ नवंबर, १५ को रविवार, १६ नवंबर को भैयादूज के कारण बैंक को छूट्टी रहेगी. तीन दिन की छूट्टी के बाद मंगलवार १७ नवंबर को बैंक में कामकाज शुरु होगा.

Back to top button